G.News 24 : केंद्र सरकार पंजाब में तैनात करेगी केंद्रीय सुरक्षा बल की 30 से 40 कंपनियां

राज्य में होने जा रहे होला मोहल्ला व जी-20 सम्मेलन को देखते  हुए…

केंद्र सरकार पंजाब में तैनात करेगी केंद्रीय सुरक्षा बल की 30 से 40 कंपनियां 

चंडीगढ। राज्य में होने जा रहे होला मोहल्ला व जी-20 सम्मेलन को देखते केंद्र ने पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है, जिसके चलते राज्य में बहुत जल्द केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां देखने को मिलेंगी। बता दें कि पंजाब सरकार ने होला मोहल्ला व जी-20 सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद केंद्र ने राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला लिया है। 

बता दें कि जी-20 सम्मेलन की दो मीटिंगें अमृतसर में होने जा रही हैं और इस शहर के बार्डर एरिया से सटा होने के कारण केंद्रीय सुरक्षा बल की 30 से 40 कंपनियां तैनात की जाएंगी, जो कि जी-20 सम्मेलन और होला मोहल्ला में पैनी नजर रखेंगी। 

गौरतलब है ‎कि सीएम मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर राज्य के हालातों बारे चर्चा की और केंद्र सरकार से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी सहित कई मुद्दों पर भी मंथन किया। बॉर्डर सिक्योरिटी को और मज़बूत करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसीज़ में समन्वय को लेकर भी दोनों नेताओं में बातचीत हुई, जिसके बाद केंद्र ने राज्य में सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments