बड़े से बड़े क्राइम का चंद घंटों में पर्दाफाश करने वाली ग्वालियर पुलिस…
24 फरवरी 2023 से लापता बालक-बालिका को अभी तक नहीं खोज पाई ग्वालियर पुलिस !
ग्वालियर। छोटे बाबा की पहाड़ियां गिरवाई नाका ग्वालियर में रहने वाले बघेल परिवार की एक नाबालिग बालिका विगत 24 फरवरी 2023 की सुबह 6:00 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी । उसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं आई । बहुत खोजने के बाद भी परिजनों को जब उसका पता नहीं चल सका तो वे पुलिस के पास लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचे। पुलिस स्टेशन में लापता बालिका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले कुशवाहा परिवार के लड़के पर लड़की को अगवा कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
लड़की के परिजनों का कहना है कि जब से उनकी लड़की हुई है तभी से कुशवाहा परिवार का यह लड़का भी गायब है। इन लोगों का मानना है कि उनकी लड़की को यही लड़का अपने साथ भगा कर ले गया है। परिजनों के अनुसार उनकी लड़की की उम्र अभी मात्र 15 वर्ष है। वही पुलिस का कहना है कि लड़का भी अभी नाबालिक है । साथ ही पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी पुलिस को जिस तरीके से कार्यवाही करनी चाहिए थी उस तरीके से कार्यवाही नहीं हो रही है ।
शुरुआत में पुलिस के द्वारा लड़के और लड़की की मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान उसके बाद गुजरात में मौजूद होने की बात कही गई थी लेकिन उन्हें पकड़ने का प्रयास पुलिस के द्वारा तत्परता से नहीं किया गया यही कारण है कि आप उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में यदि पुलिस की माने तो दोनों ही लड़का लड़की नाबालिक हैं और इस समय एक दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाए बच्चों को खोजना जरूरी है। क्योंकि अगर उनके साथ कोई अप्रिय अप्रत्याशित घटना घट जाती है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी ? पुलिस को भी इस मामले में तत्परता दिखानी होगी साथ ही लड़का और लड़की दोनों के परिवार को भी अपने स्तर पर दोनों बच्चों की खोजबीन करना अति आवश्यक है।
0 Comments