टारगेट 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया…
लक्ष्य से अधिक 200 करोड़ रूपये सरकार को देगा परिवहन विभाग : संजयकुमार झा
ग्वालियर। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिवहन विभाग द्वारा टारगेट से 200 करोड़ रूपये अधिक राशि सरकार के खाते में जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिये परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने कमर कस ली है। इसके लिये परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के आरटीओ, डीटीओ समेत चैक पोस्टों के प्रभारियों को टाइट कर दिया है। निर्देश दिये है कि वाहनों से टैक्स वसूली में सक्रियता के साथ जुटे रहें। जिससे 31 मार्च तक 4 हजार करोड़ रूपये राजस्व एकत्रित कर सरकार को दे दिया जाये।
आपको बता दें कि शासन से मिला 3800 करोड़ रूपये का टारगेट तो परिवहन विभाग इस बार 15 दिन से पहले ही यानी 15 मार्च तक पूरा कर चुका है। इसके बाद अतिरिक्त राजस्व वसूला जा रहा है। परिवहन आयुक्त संजयकुमार झा अपर परिवहन आयुक्त(प्रवर्तन) अरबिंद सक्सैना के बेहतर समन्वय से इस बार राजस्व वसूली के आंकड़े शुरू से ही संतोषजनक रहीं। जिन जिलों व चैक पोस्टों का ग्राफ नीचे था।ि वहां के अमले में कसावट कर दी गयी। इसके चलते हर माह वसूली का चलता रहा। यहीं कारण रहा कि 15 मार्च तक ही 3800 करोड़ रूपये से अधिक वसूल लिया गया है। अभी तक 14 मार्च 200 करोड़ रूपये और राजस्व जुटाने के निर्देश मैदानी अमले को दिये गये है।
शासन से 3800 करोड़ रूपये का राजस्व वसूलने का टारगेट मिला था जो 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। हमारा जोर इस पर है कि 31 मार्च तक टारगेट से 200 करोड़ रूपये ज्यादा सरकार के खाते में जमा करा दें। इसके लिये मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है - संजयकुमार झा, परिवहन आयुक्त, मप्र
0 Comments