G.News 24 : चोरी की 18 मोटर सायकल व 5 मोटर सायकल के इंजन जप्त किए

शिवपुरी पुलिस ने चोरों को दावोच कर…

चोरी की 18 मोटर सायकल व 5 मोटर सायकल के इंजन जप्त किए

शिवपुरी। शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरियां लंबे समय से हो रही है इसी बात को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये,इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ने थाना प्रभारी कोतवाली को पतासाजी करने के लिये निर्देशित किया।

पतारसी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी में एक मैकेनिक का हाथ है। जो चोरी की गई मोटर सायकलों के कलपुर्जे / इंजन दूसरी गाडियों में लगाकर बेच रहा है सूचना की तस्दीक करने पर पुलिस ने इसे सही पाया एवं संबंधित मोटर सायकल मैकेनिक के अलावा उसके सहयोगी मोटर सायकल चोर तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरोह का एक प्रमुख सदस्य अभी फरार है,जिसे तलाश किया जा रहा है घटनाक्रम के दौरान इस बात का भी पता चला कि शहर की मोटर सायकलों को चोरी करके शहर के आसपास के ग्रामों में भी बेचा जा रहा है। विगत समय चोरी गई 18 मोटर सायकले एवं 05 मोटर सायकल के इंजन बरामद कर लिये गये हैं।

पकडे गये वाहन चोरों से एवं फरार सदस्य के मिलने पर और भी मोटर सायकल बरामद होने की उम्मीद है इस पूरी घटनाक्रम में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया,उ.नि.आदित्य राजावत, सुमित शर्मा,दीपक पालिया,सउनि अमृतलाल,प्र. आर.नरेश यादव,गणेश रावत,कुलदीप शर्मा,उदल सिंह गुर्जर,आर.भूपेन्द्र यादव,भोले सिंह राजावत,टिंकू सिंह,महेन्द्र सिंह,शिवकुमार,आर.चालक रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments