G.News 24 : नई गाइडलाइन के संबंध में 15 अप्रैल तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में ग्वालियर, डबरा एवं भितरवार से प्राप्त प्रस्तावों पर हुई चर्चा...

नई गाइडलाइन के संबंध में 15 अप्रैल तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित 

ग्वालियर। जिले में स्थित अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य वर्ष 2023-24 की गाइडलाइन निर्धारण हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति ग्वालियर, डबरा एवं भितरवार से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 

बैठक में तुलनात्मक रूप से अन्य शहरों से ज्यादा होना, नवीन लोकेशनों तथा जिन लोकेशनों में वृद्धि हो रही है उन पर चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, एडीएम एच बी शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति सहित सब रजिस्ट्रार उपस्थित थे। 

उप जिला मूल्यांकन समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर आम जनों के सुझाव 15 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है। आम जनों के अवलोकन के लिये यह प्रस्ताव जिला पंजीयक, उप पंजीयक वृत्त 1, वृत्त 2 में अवलोकन किए जा सकते हैं। आमजनों को इन प्रस्तावों पर अपने सुझाव, आपत्ति या सुधार के संबंध में प्रस्ताव देना है तो 15 अप्रैल 2023 को शाम 6 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित जिला पंजीयक कार्यालय में दे सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments