G.News 24 : हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर डंपर की 12 टायर फाड़े

रेत माफियाओं ने डंपर पर की फायरिंग...

हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर डंपर की 12 टायर फाड़े

ग्वालियर। सिंध नदी से रेत भरकर ग्वालियर आ रहे डंपर पर तीन नकाबपोश हथियारों से लैस रेत माफियाओं ने फायरिंग कर दी। गोली से डंपर के 12 टायर फट गए। घटना गिजौर्रा थाना क्षेत्र के लालघाटी की है। वही फायरिंग करने के बाद रेत माफिया जंगल के रास्ते भाग निकले बदमाशों के भागते ही घटना की सूचना डंपर चालक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहा पुलिस ने डंपर चालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू दी है।

ग्वालियर के गिजौर्रा थाने पहुचकर निवासी इटौरा आगरा उत्तर प्रदेश 42 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र शिवराज सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह वासुदेव जंगस के डंपर चलाता है। और 2 दिन पहले 6 मार्च सोमवार रात के करीब 11:30 बजे वह दूसरे चालक योगेश त्यागी पुत्र तोताराम त्यागी निवासी सैया धौलपुर एवं जितेंद्र अपना डंपर क्रमांक RJ 11GC 2098 में सिली घाट सिन्ध नदी से रेत भरकर गिजोर्रा होते हुये ग्वालियर आ रहा था तभी भोगीपुरा तिराहे से पहले गिजौर्रा थाना क्षेत्र रोड स्थित लालघाटी पर हाथों में 315 बोर की राइफल और अधिया लेकर नकाबपोश तीन बदमाशों ने ट्रक रुकवा दिया और राइफल से डंपर के टायरों पर 5 से 6 राउंड से फायर किए जिससे डंपर के पूरे 12 टायर फट गए। टायरों में गोलियां मरने से पहले बदमाशों ने चालक और उसके साथियों के मोबाइल छीन लिए। डंपर के टायर बस्ट करने के बाद तीनों बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकले लेकिन जाते हुए वह उनके मोबाइल लौटा गए। 

पुलिस ने डंपर चालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गिजौर्रा थाना सुमन सुमन पालिया का कहना है कि थाने पर आकर डंपर चालक और उसके साथियों ने शिकायत में बताया है कि वह सिंध नदी से रेत भरकर ग्वालियर जा रहे थे तभी लालघाटी पर तीन हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और फायरिंग करते हुए डंपर के टायर बर्स्ट कर दिए और वहां से भाग निकले डंपर चालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जल्दी आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments