हनुमत जन्म उत्सव पर ऐच्छिक अवकाश घोषित कराने ...
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जायेगा ज्ञापन
ग्वालियर । हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोल पाड़ा की सेवा समिति द्वारा 6 अप्रैल हनुमत जन्मोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश घोषित कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम 28 मार्च मंगलवार दोपहर 12:30 बजे कलेक्टर महोदय को खुला पत्र ज्ञापन सौंपा जाएगा। बालाजी सरकार के चरणसेवक जगवीर दास ने कहा कि हनुमान धाम मंदिर गोल पाड़ा के सेवकों द्वारा इस मांग को लंबे समय से उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसी कई छुट्टियां हैं जिनमें मात्र 5% लोग ही भाग लेते हैं जबकि हनुमत जन्म उत्सव पर लगभग 80% लोग मंदिरों में जाते हैं। उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। सभी तरह से पूजा पाठ करते हैं।
हनुमान जी महाराज के प्रति सभी वर्गों में बहुत श्रद्धा आस्था और विश्वास है। इसलिए हनुमान जन्म उत्सव पर शासन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिये , लेकिन यदि शासन की मजबूरी है तो वह ऐच्छिक अवकाश अबश्य घोषित करें। ऐच्छिक अवकाश की मांग करने वालों में जयराम सिंह यादव, के के अग्रवाल, किशन सिंह तोमर, पीयूष भार्गव, संजय जैन भगत जी, सुरेश कुमार गोयल, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल माहेश्वरी, श्याम कुमार शर्मा, अरुण तिवारी, विजेंद्र कुमार वर्मा, राजेश लहरिया, भूरे सिंह तोमर, शिवराज सिंह सिकरवार, कमल किशोर श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, अरविंद यादव, राज परेता, अजय पचौरी आदि शामिल है।
0 Comments