कई फिल्मों में किया काम...
शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन
मुंबई। अस्सी के दशक में दूरदर्शन के चर्तित सीरियल नुक्कड़ में एक शराबी शख्स खोपड़ी का फेमस किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन हो गया है। लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर 70 साल के थे। उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि समीर कक्कड़ अब हमारे बीच नहीं रहे। समीर 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे।
आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और वो दुनिया अलविदा कर गये।बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका में रहती हैं। समीर का अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान में किया जाएगा।
समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। सलमान खान की फिल्म जय हो, परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है तथा हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज फर्जी में दिखे थे।
0 Comments