G News 24 :तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल से ओलावृष्टि सहित कई काम होंगे प्रभावित !

 शासन आज ही बुला सकता है वार्ता के लिए...

तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल से ओलावृष्टि सहित कई काम होंगे प्रभावित

इंदौर l प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदार आज से तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन के जो व्हाट्सएप ग्रुप हैं , उसे भी इन तहसीलदारों ने फिलहाल छोड़ दिया है .  अपनी मांगों को लेकर पिछले कई समय से लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी देते रहे हैं और सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश भी है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सालों से लटका कर रखी हुई है . चूंकि यह चुनावी साल है, लिहाजा सरकार जिस तरह से हर वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी है, 

ऐसे में उसके महत्वपूर्ण अंग राजस्व अमले को नहीं छोड़ सकती। मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले यह सामुहिक अवकाश शुरू हुआ है। अभी बेमौसम बारिश-ओले के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे शुरू होना है, मगर हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित होगा और अन्य सरकारी योजनाओं पर भी असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि पर अभी 11 बजे से बैठक भी बुलाई है , लिहाजा संभव है कि शासन आज ही वार्ता के लिए बुलाकर सामुहिक अवकाश के इस गतिरोध को समाप्त करेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments