छिंदवाड़ा के साथ जो अन्याय हुआ, उसका उत्तर भी दे : बीजेपी
जिले के विकास के लिए फंड जारी कराए गृह मंत्री शाह - विश्वीनाथ आप्टे
छिंदवाड़ा l कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिले में आगमन को लेकर स्वागत किया है। लेकिन श्री आप्टे ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान गृह मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राशि स्वीकृत करवाई थी, लेकिन ये रकम रोक दी गई।
जिला कृषि प्रधान है, लेकिन सिंचाई परियोजना रोक दी गई।
छिंदवाड़ा में कृषि महाविद्यालय में बजट दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। 33 करोड़ की रकम से गारमेंट पार्क शुरू करने की योजना थी, लेकिन सारे काम रोकदिए गए। फ्लायओवर बनने के बाद लोकार्पण में भी महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों की अवहेलना की गई। कमल नाथ का गांधी परिवार से पुराना रिश्ता है, राहुल गांधी की सदस्यता दुर्भावनापूर्वक खत्म की गई। छिंदवाड़ा के साथ जो अन्याय हुआ, उसका उत्तर भी दे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि कन्हान प्रोजेक्ट क्यों रोका, मेडिकल का बजट क्यों कम किया, इस पर भी बोलें।
0 Comments