G News 24 : हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

 प्रबंधन प्रसूता की निजता का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज…

हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

भोपाल l हमीदिया अस्पताल में रंगपंचमी पर लेबर रूम में होली खेलने और सेल्फी लेने वालों पर गाज गिरी है। तीन डॉक्टरों समेत छह को निलंबित कर दिया गया है। जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें डॉ. मोहनी, डॉ. तोषी, डॉ. दीक्षा और नर्सिंग अधिकारी भारती, कमला कैथल और रोशनी चौहान शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन कोहेफिजा थाने में प्रसूता की निजता भंग करने के मामले में एफआईआर भी दर्ज करने जा रहा है। 

दरअसल, रविवार को महिला रोग विभाग में भी होली खेली गई। इस दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने सेल्फी ली थी। इस दौरान लेबर रूम में भी फोटो खींचे गए थे। प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला भी तस्वीर में आ गई थी। यह फोटो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया, जिसे लेकर बवाल मचा था। 

फिलहाल हमीदिया प्रबंधन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करेगा। जांच के बाद दोषियों के नाम जोड़े जाएंगे। पुलिस ने मंगलवार को लेबर रूम में होली खेलने वाली डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर्स से बात की गई। उस फोन को भी जब्त किया जा सकता है, जिससे फोटो ली गई थी। 

थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया का कहना है कि अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद जांच में जो आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया ने बताया कि हमने सभी दोषियों को निलंबित कर दिया है। उनकी विभागीय जांच करा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments