भूख से मरती अवाम...
पाकिस्तान में आटे की लूट के लिए हो रही मारामारी !
पाकिस्तान की हालत कंगाल हो गई है। भूख से मरती अवाम दाने दाने को मोहताज है। हालत इतनी बुरी है कि आटे के लिए लोग मरने मारने पर उतारू हैं। गरीब और कंगाल पाकिस्तान की यह दुर्दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आटे की लूट में पुरुष तो पुरुष, महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। एक एक बोरी के लिए लूटमारी मची हुई है। आटे के लिए हो रही इस मारामारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जो ये हकीकत बयां कर रहा है। आटा लदे ट्रक से बोरियों की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान को भले ही चीन का साथ मिल गया हो, लेकिन आर्थिक रूप से बदहाल देश की हालात सुधरती नहीं दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से मिलने वाली मदद अभी अटकी हुई है और देश के लोगों की भूख काबू के बाहर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बदहाली के कई वीडियो वायरल हो रहेह हैं।अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं, उनमें देखा जा सकता है कि अपनी और अपने परिवार के पेट की आग बुझाने की जद्दोजहद में आम जनता लूटपाट पर उतारू हो गई है। वायरल वीडियो भूख के लिए जान पर खेलते लोगों की हालत बयां कर रहे हैं।
देश में महंगाई का कोहराम जारी
पाकिस्तान में महंगाई दर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फरवरी के महीने में महंगाई दर 31.5 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी, जो 1974 के बाद यानी करीब 50 साल में सबसे ऊपर है। वहीं, अगर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों की तुलना पिछले साल से करें, तो इसमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। मार्च 2022 में 20 किलो आटे की कीमत 1160 रुपये थी। एक साल में गेहूं के आटे की कीमतों में 53.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
0 Comments