G News 24 :बाप-बेटी ने यूं मिलकर रची साजिश !

 फडणवीस को फंसाने के लिए ...

बाप-बेटी ने यूं मिलकर रची साजिश !

मुंबई। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अमृता फडणवीस को ब्लैकमेलिंग करने के मामले में कई नए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में पाया है उल्हासनगर निवासी अनिक्षा अनिल जयसिंघानी अमृता फडणवीस को कोई भी वाट्सअप मैसेज भेजने से पहले अपने पिता अनिल जयसिंघानी से चर्चा किया करती थी. पुलिस ने एक ऐसे चैट का स्क्रिन शॉट शेयर कर यह खुलासा किया कि पिता-पुत्री ने मिलकर देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी को फंसाने की साजिश रची थी. 

एक और खुलासा यह हुआ कि अनिक्षा जयसिंघानी कोई फैशन डिजाइनर नहीं है बल्कि वो सिर्फ एक लॉ स्टूडेंट रही है. आपको बता दें कि अमृता फडणवीस को एक करोड़ रूपये की रिश्वत देने की कोशिश करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में फिलहाल अनिक्षा पुलिस हिरासत में है. मुंबई पुलिस को उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैशन डिजाइनर ना होने के बावजूद वह आखिर किस पहचान के बल पर अमृता फडणवीस के करीब पहुंचने में कामयाब हो गई और 2016 से छह साल तक कैसे संपर्क में रह पाई? 

पुलिस को अनिक्षा के घर कई तरह के ड्रेस और जूलरी मिले हैं. अनिक्षा जब फैशन डिजाइनर नहीं थी तो उसने इतने सारे ड्रेस और जूलरी आखिर किस वजह से जमा किए, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है.यह जानकारी भी सामने आई कि सह आरोपी और अनिक्षा का रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी की रेडिमेड कपड़ों की दुकान है. लेकिन उसकी दुकान में डिजाइनर कपड़े नहीं मिलते. तो क्या अनिक्षा ने रेडिमेड कपड़ों को फर्जी तौर से डिजाइनर बता कर बेचने के धंधे में शामिल है? यह भी एक बड़ा सवाल है.

अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद 20 फरवरी को अनिक्षा और अनिल जयसिंघानी के खिलाफ साजिश रच कर ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने का ऑफर देने के आरोप में मुंबई के मलाबार हिल पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया. अनिल जयसिंघानी पर अलग-अलग राज्यों में ठगी और धमकाने के 15 मामले दर्ज हैं. फडणवीस का आरोप है कि अनिक्षा अपने पिता पर लगे केस से छुटकारा दिलाने के एवज में रिश्वत ऑफर कर रही थी. 16 मार्च को मुंबई पुलिस ने अनिक्षा को उल्हासनगर से और उसके बाद 20 मार्च को पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस मामले में जयसिंघानी के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं.l

Reactions

Post a Comment

0 Comments