G News 24: भगवान का नाम जप निस्वार्थ करना चाहिए : स्वामी रामेश्वरानंद जी

 श्री शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस...

भगवान का नाम जप निस्वार्थ करना चाहिए :  स्वामी रामेश्वरानंद जी

ग्वालियर l श्री दादाजी धाम धरमपुरी मंदिर परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि भगवान का नाम जप निस्वार्थ करना चाहिए भगवान शंकर का नाम सब सुखों को प्रदान करता है l 

नाम सर्व रोग निवारण होता है प्रभु की भक्ति करने से हमारे घर में सुख शांति का वास रहता है तथा माता लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर होती है  भगवान की भक्ति हमें निस्वार्थ निष्काम भावना से करनी चाहिए l नाम  जपने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है होती है l सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देव है  महादेव  प्रभु भोलेनाथ तो भोले होते हैं l  थोड़ी सी सेवा पूजा अर्चना  करने से प्रसन्न हो जाते हैं एवं अपने भक्तों की सब मनोकामना पूर्ण करते हैं l रुद्राक्ष धारण करने से हमारे सब संकट दूर हो जाते हैं l  भगवान शंकर  की कृपा बनी रहती है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments