स्कूल भवन की लीज सरकार ने की निरस्त…
आजम खान के जौहर शोध संस्थान को मिला खाली करने का नोटिस
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन की लीज सरकार द्वारा निरस्त करने के बाद प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की बिल्डिंग और जमीन को खाली करने का नोटिस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस नोटिस में उन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई है और इसी बीच इसको खाली करना है। यह नोटिस बीते 15 फरवरी को भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को सपा सरकार में आजम खान की जौहर ट्रस्ट को 100 वर्ष की लीज पर दे दिया था और अब इसकी लीज को निरस्त करने के आदेश शासन द्वारा दे दिए गए हैं।
अब अल्पसंख्यक विभाग ने 15 दिन का समय देकर जौहर शोध संस्थान को खाली कराने का नोटिस दे दिया है। जौहर शोध संस्थान की इमारत करीब 20 करोड़ की लागत से बनी हुई है और यह जौहर शोध संस्थान 13 हजार वर्ग मीटर में बना हुआ है। जौहर शोध संस्थान को आजम खान ने 100 प्रति वर्ष के हिसाब से 99 साल के लिए लीज पर लिया था, जिसको खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के आदेश आने के बाद होगी अगली कार्रवाई उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने मीडिया को बताया कि शासन द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें संस्थान द्वारा अनियमितता के कारण उसकी लीज निरस्त कर दी गई है।
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा 4 सदस्य कमेटी गठित की गई है। 4 सदस्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि जो शासन का पत्र है, उस संस्थान के प्रबंधक को एक नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद बीते 15 फरवरी को नोटिस दे दिया है, जिसमें उनको 15 दिन का समय दिया गया है कि वह जमीन को खाली कर दें अन्यथा उसको शासन द्वारा खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जौहर शोध संस्थान में तहसील की टीम मौके पर गई थी, टीम ने देखा कि वहां पर रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित है। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। अब आदेश आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments