जेवर-नोटों से भरा बैग चोरी…
दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचाने में व्यस्त देख चोर ने दिखाया कमाल
उज्जैन के उन्हेल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर बैठी लड़की फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी हुई और रुपयों से भरा बैग उसने कुर्सी पर रख दिया। इस दौरान अज्ञात बदमाश उस बैग को चुरा ले गया। लड़की ने बैग को तलाशा तो कहीं नहीं मिला। लड़की के मुताबिक, बैग में सोने-चांदी के जेवर सहित सवा दो लाख रुपये से अधिक की नकदी रखी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन अब तक चोरी करने वाले शख्स का सुराग नहीं लगा है। उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी राकेश पोरवाल के यहां विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था।
शादी का रिसेप्शन उन्हेल के मंगलयान परिसर में 17 फरवरी को चल रहा था। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ उनकी रिश्तेदार लड़की बैठी थी। उसके पास जेवर और नकदी से भरा बैग रखा हुआ था और शादी के लिफाफे भी उसी में रखे जा रहे थे। पुलिस ने आगे बताया कि रात पौने 11 बजे के करीब वह लड़की फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी हुई। इस दौरान उसने नोटों और जेवर से भरा बैग वहीं कुर्सी पर रख दिया।
फोटो खिंचवाने के बाद जब उसने बैग उठाना चाहा तो वह वहां नहीं मिला। उससे पहले ही अज्ञात व्यक्ति उक्त बैग चुराकर भाग चुका था। इस बात की जानकारी लगने के बाद शादी वाले परिवार में हड़कंप मच गया और बैग को तलाशा गया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। राकेश पोरवाल ने बताया कि चोरी गए बैग में नकद दो लाख 35 हजार रुपये, सोने की झुमकी और हाथ घड़ी रखी हुई थी। पुलिस ने रात में ही तलाश किया, लेकिन चोर का कुछ पता नहीं चला। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है।
0 Comments