सरकार सेवाभावी स्वास्थ्य संस्थाओं को दानदाताओं के बराबर धनराशि देगी : सीएम
CM के मुख्य आतिथ्य में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं शोध संस्थान की कैथ लैब का हुआ लोकार्पण
ग्वालियर l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेवाभावी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये दानदाताओं द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि के बराबर प्रदेश सरकार भी धनराशि उपलब्ध करायेगी। सरकार इसके लिये विशेष नियम बनाए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को ग्वालियर में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के स्थापना दिवस एवं संस्थान के कैथ लैब व चिकित्सा वाहन सेवा के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित आरोग्यधाम संस्थान वर्तमान युग में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये संजीवनी के समान है। उन्होंने कहा हृदय रोग के इलाज के लिये कैथ लैब शुरू कर इस न्यास ने पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा सभी काम केवल सरकार नहीं कर सकती।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उदबोधन के आरंभ में संत शिरोमणि रविदास जी को नमन किया। संत रविदास जी के भजन “ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ सबको मिलहि अन्न। छोटे-बड़ सब सम रहें रैदास रहें प्रसन्न” सहित उनकी अन्य रचनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि आरोग्यधाम प्रकल्प ने संत रविदास जी के दर्शन को अक्षरश: जमीन पर उतारने का काम किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोग्यधाम चिकित्सालय भी पहुँचे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री द्वय नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और आरएसएस के मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री प्रदीप खाण्डेकर के साथ भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना कर कैथ लैब का लोकार्पण किया। साथ ही कैथ लैब का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सालय के वार्ड में पहुँचकर मरीजों से चर्चा की और यहाँ की स्वास्थ्य सेवाओं को खुलकर सराहा।
0 Comments