G.News 24 : भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब ने बनाया त्रिपक्षीय मंच

Pakistan and China holding their breath...

India, France and United Arab formed a tripartite platform

New Delhi. It has been announced to form a tripartite platform on Saturday. Under this, India, France and the United Arab Emirates (UAE) will work together in the fields of defense cooperation, solar and nuclear energy. Pakistan and China have become worried about this organization of India, France and UAE. With this strong partnership and cooperation, Pakistan, which recently begged the United Arab Emirates, and Chinese President Xi Jinping, who visited this country a few days ago, must have started worrying about Russia. Because the Chinese President has returned from a visit to the UAE a few days ago to increase trade and cooperation with Arab countries. On the other hand, Prime Minister of Pakistan Shehbaz Sharif also went to UAE recently, where he embarrassedly asked for a loan for his country. After this, he himself had told everyone that he was ashamed to ask for the loan, but gathered courage and asked for the loan.

नयी दिल्ली। शनिवार को एक त्रिपक्षीय मंच बनाने का ऐलान किया गया है। भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इसके तहत  देश मिलकर रक्षा सहयोग, सौर और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। भारत, फ्रांस और यूएई के इस संगठन से पाकिस्तान और चीन चिंतित हो उठे हैं। इस मजबूत साझेदारी और सहयोग से हाल ही में संयुक्त अरब से भीख मांगने वाला पाकिस्तान और कुछ दिनों पहले इसी देश की यात्रा पर गए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को निश्चित रूस से चिंता सताने लगी होगी। क्योंकि चीनी राष्ट्रपति अरब देशों के साथ व्यापार और सहयोग बढ़ाने कुछ दिन पहले ही यूएई की यात्रा करके लौटे हैं। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी हाल ही में यूएई गए थे, वहां उन्होंने अपने देश के लिए शर्मिंदगी पूर्वक कर्ज मांगा था। इसके बाद स्वयं यह बात सबको बताई थी कि उन्हें कर्ज मांगते शर्म आ रही थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर ऋण मांगा।

Now India and France together with the same UAE have made this big agreement. Under this framework, the three countries presented an ambitious framework for cooperation in the fields of defence, nuclear energy and technology. The foreign ministers of these countries have also talked to each other over the phone. Subsequently, a joint statement was issued stating that the three sides have agreed to execute projects in the field of energy with a focus on solar and nuclear energy under a trilateral framework. The three countries have recognized that defense is an area of close cooperation between the three countries. Therefore, efforts will be made to find avenues for cooperation and training between the defense forces of the three countries. This will also give an opportunity to the armies of the three countries to learn each other's techniques and skills.

अब उसी यूएई के साथ भारत और फ्रांस ने मिलकर यह बड़ा समझौता किया है। इस ढांचे के तहत रक्षा, परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रूपरेखा  तीनों देशों ने पेश की। इन देशों के विदेश मंत्रियों ने आपस में फोनर पर बातचीत भी की है। इसके बाद एक संयुक्त बयान जारी कर बताया गया कि तीनों पक्षों ने त्रिपक्षीय ढांचे के तहत सौर और परमाणु ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में परियोजनाओं को निष्पादित करने पर सहमति बनाई गई है। तीनों देशों ने यह स्वीकार किया है कि रक्षा तीन देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का क्षेत्र है। इसलिए, तीन देशों के रक्षा बलों के बीच सहयोग और प्रशिक्षण के लिए रास्ते तलाशने के प्रयास किये जायेंगे। इससे तीनों देशों की सेनाओं को एक दूसरे की तकनीकि और कौशल को सीखने का अवसर भी मिलेगा।

This agreement between India, France and UAE has not happened suddenly, but the framework for this was prepared about a year ago. The foreign ministers of the three countries said that the trilateral initiative would serve as a platform to expand cooperation between their countries' development agencies on sustainable projects. All countries will benefit from this. On 19 September 2022, the foreign ministers of the three countries met for the first time under the tripartite format. During this, they agreed to establish a formal trilateral cooperation initiative to expand cooperation in various areas of mutual interest. Now India, France and the UAE have started working together in the fields of defense cooperation, solar energy and nuclear energy, and have fully cooperated with each other. Due to this, distraction has started spreading in Pakistan and China.

भारत, फ्रांस और यूएई के बीच यह समझौता अचानक नहीं हुआ है, बल्कि इसके लिए करीब एक वर्ष पहले ही रूपरेखा तैयार की जा चुकी थी। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा कि त्रिपक्षीय पहल स्थायी परियोजनाओं पर उनके देशों की विकास एजेंसियों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी। इससे सभी देशों को फायदा होगा। 19 सितंबर 2022 को तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने त्रिपक्षीय प्रारूप के तहत पहली बार बैठक की थी। इस दौरान उनमें आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए एक औपचारिक त्रिपक्षीय सहयोग पहल स्थापित करने पर सहमति बनी थी। अब भारत, फ्रांस और यूएई ने रक्षा सहयोग, सौर ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करने और एक दूसरे का भरपूर सहयोग करने पर काम शुरू कर दिया है। इससे पाकिस्तान और चीन में व्याकुलता छाने लगी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments