G.News 24 : वैलनेस टूरिज्म का भी केंद्र बने आदर्श गौशाला : डॉ एके द्विवेदी

नगर निगम द्वारा संचालित...

वैलनेस टूरिज्म का भी केंद्र बने आदर्श गौशाला : डॉ एके द्विवेदी

ग्वालियर l नगर निगम द्वारा संचालित आदर्श गौशाला लालटिपारा का प्रबंधन संभाल रहे स्वामी ऋषभ देवानंद जी महाराज ने पूर्व में गौशाला मे पंचगव्य शोध संस्थान की स्थापना हेतु ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर से बातचीत हुई थी तत्पश्चात सांसद जी ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा था l आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक बोर्ड के सलाहकार सदस्य डॉ एके द्विवेदी इंदौर से ग्वालियर पधारे l 

भ्रमण के दौरान स्वामी जी ने उनसे कहा जिस प्रकार लोगों में आए दिन रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है और लोग अधिक बीमार हो रहे हैं,जबकि गौशाला में गौमाता के निवास करने के कारण  यहां उपस्थित सकारात्मक ऊर्जा से आने वाले लोग स्वतः स्वस्थ हो जाते हैं व प्रसन्न रहते हैं  यदि यहां गौशाला के साथ में प्राकृतिक चिकित्सा का स्वास्थ्य लाभ भी रोगियों को मिले तो रोगी जल्द ही स्वस्थ होगा और उसके  आहार विहार में भी परिवर्तन आएगा l 

डा द्विवेदी ने गौशाला के पास बना 22 एकड़ का पार्क भी देखा और कहा कि यह स्थान पंचगव्य शोध संस्थान के लिए बहुत ही उचित रहेगा क्योंकि पास में गौमाता है और यहाँ प्राकृतिक वातावरण है इससे यह स्थान बहुत ही उपयुक्त रहेगा डॉक्टर द्विवेदी जी ने गौशाला का भ्रमण भी किया एवं गौ सेवा के कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए l

Reactions

Post a Comment

0 Comments