G.News 24 : आज पुलवामा के शहीदों को दी जाएगी सशस्त्र सैन्य सलामी

मुख्य समारोह महाराज बाड़ा पर…

आज पुलवामा के शहीदों को दी जाएगी सशस्त्र सैन्य सलामी

ग्वालियर। 13फरवरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप ग्वालियर व कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था व वंदे मातरम सेना एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा अटैक के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन महाराज बाड़े पर किया जा रहा है जिसमें सीआरपीएफ के पुलवामा अटैक के शहीद परिवार एवं सीआरपीएफ के अन्य ऑपरेशंस में शहीद हुए सैनिकों के परिवार जनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण  ग्वालियर के प्रबुद्धजन, नागरिक एवं युवा तरुणाई पुलवामा अटैक के अमर शहीदों को याद करेंगे। 

कार्यक्रम में एनसीसी के क्रेडिट स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं ग्वालियरवासी तिरंगा यात्रा लेकर महाराज बाड़े से सराफा बाजार, गस्त का ताजिया,पाटणकर बाजार, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा पर तिरंगा यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा के पश्चात पुलवामा के अमर शहीदों को ससस्त्र सेना सलामी, सेना बैंड की मातमी धुन पर सेल्यूट दिया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्था के सचिव विह्वल सेंगर ने बताया कि राष्ट्रमय,गरिमामई, गौरवमई कार्यक्रम ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर आयोजित किया जा रहा है। 

  • कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण -

  1. तिरंगा यात्रा सुबह 10:00 बजे 
  2. सशस्त्र सलामी सुबह 11:00 सलामी पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन 
  3. वंदे मातरम गायन 12:30 गायन पश्चात कार्यक्रम का विश्राम उसके बाद सायंकाल 5:00 बजे सांस्कृतिक देशभक्ति पूर्ण आयोजन में
  4. नृत्य गायन एवं नाटक 
  5. 40 दीप जलाकर दी जाएगी

  •  पुलवामा के शहीदों को दीपांजलि -

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राजवीर सिंह क्रांति राजस्थान, 

  1. पंकज अंगार (ललितपुर)
  2. अपूर्वा चतुर्वेदी(सतना)
  3. दीपक दिव्यांशु(आगरा)
  4. हरिहर सिंह राजावत(लहार)
  5. रवीन्द्र रवि (राष्ट्रीय कवि) शहीद परिवार जनों व कवियों का सम्मान सायंकाल 6:00 से 8:00 बजे के बीच किया जाएगा

कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्थान एवं वंदेमातरम सेना एवं नगर निगम ग्वालियर ने सभी प्रबुद्ध जनों से ग्वालियर वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि 14 फरवरी को जिन वीरों ने पुलवामा अटैक में अपने जीवन को बलदान कर दिया ऐसे अमर वीरों को याद करने महाराज बाड़े पर अवश्य पधारें। जय हिंद। जय भारत।

Reactions

Post a Comment

0 Comments