G.News 24 : सेंट्रल जेल में हेल्थ चेकअप और कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का किया आयोजन

कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, ग्वालियर द्वारा...

सेंट्रल जेल में हेल्थ चेकअप और कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का किया आयोजन 

ग्वालियर l प्रत्येक वर्ष 4th फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता हैं l इसके उपलक्ष्य में कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, ग्वालियर द्वारा शनिवार को सेंट्रल जेल में हेल्थ चेकअप और कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया l इस कैंप में कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर, से आये विशेषज्ञ डॉ गुंजन श्रीवास्तव, डॉ निधिशा अग्रवाल, डॉ मोनिका दीवान, डॉ राजीव सागवारिए, डॉ सर्वग्या एवं डॉ पियूष, इन सभी  के द्वारा जेल के निवासियों का परीक्षण किया गया l 

डॉक्टर्स द्वारा कैदीओ की समस्याओ के साथ उनको कैंसर की शंका होने पर सुई की जांच  की l स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा महिलाओ का चेकअप एवं उनकी कैंसर स्क्रीनिंग लिये पेप स्मेर भी लिया गया l जो केदी तम्बाकू को छोड़ने के इच्छुक थे l उनकी स्पेशलिस्ट कॉउंसलिंग भी की गयी l इस प्रकार  कैंप के आयोजन से समाज के प्रत्येक वर्ग तक कैंसर जागरूकता एवं कैंसर की जल्दी जानकारी में मदद मिलती हैं l

जिला चिकित्सालय  ग्वालियर  में भी विश्व कैंसर दिवस" पर जन जागृति हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ डीके शर्मा  द्वारा कैंसर के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी, किन-किन चीजों के द्वारा कैंसर का खतरा हो सकता है उसके बचाव हेतु सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन आरएमओ डॉ आलोक पुरोहित द्वारा किया गया। डीसीएम एमएस खान द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर विशेष फोकस किया उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के सर्वे  के बारे में जानकारी दी।सेमिनार में बीसीएम संध्या सोलंकी , मेट्रन श्रीमती ज्योति शर्मा , विजय सिंह , कुलदीप सोलंकी एवं जिला चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी एवं कैंसर के मरीज सेमिनार में उपस्थित हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments