भेरूघाट और चोरल घाट के 17 ब्लैक स्पाट चिह्नित…
मानपुर हाइवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग
महू। मानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। जिसमें फिलहाल एक व्यक्ति के झुलसने की जानकारी है। घटना हाईवे के वैष्णो धाम ढाबे के आगे पुलिया के नीचे हुई। टैंकर ने एक ट्राले को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। पुलिस जानकारी के अनुसार पूरा टैंकर जल चुका है। अभी एक व्यक्ती की मौत की जानकारी सामने आई है। उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। टैंकर में इथिडियम केमिकल भरकर ले जाया जा रहा था।
महू तहसील के भेरूघाट और चोरल घाट सबसे अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस समस्या को हल करने के लिए एसडीएम अक्षत जैन ने सड़क आपदा न्यूनीकरण प्रोजेक्ट तैयार किया है। इन प्रोजेक्ट के तहत सभी ब्लैक स्पाट पर थ्राई-बीम क्रैश बैरियर, रंबल स्ट्रिप, आपदा मार्कर सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। भेरूघाट व चोरल घाट मार्ग पर थाना प्रभारी थाना सिमरोल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर व कांट्रेक्टर और आरटीओ अधिकारी इंदौर द्वारा घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पूरे सेक्शन में 17 संवेदनशील पाइंट का चयन किया गया। यह स्पाट ऐसे हैं जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक हैं। सभी पाइंट पर थ्राई-बीम क्रैश बैरियर, रंबल स्ट्रिप, आपदा मार्कर, कैट-आई जैसे माडर्न समाधान किए जाएंगे। यह सभी कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मेंटेनेंस मद से किए जा रहे हैं। इसका कार्य एनएचएआइ द्वारा शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट को आगामी एक से दो माह में पूरा करने की समयसीमा निर्धारित की गई है।
0 Comments