अदालत में ही पहनवाई वरमाला...
लोक अदालत ने वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नि को मिलाया
भितरवार l सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर पूरे देश भर में 11 फरवरी शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला न्यायिक विकास प्राधिकरण के मार्गदर्शन में भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा एवं उपस्थित न्यायालय स्टाफ और अभिभाषकों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। आयोजित नेशनल लोक अदालत के लिए दो अलग-अलग बेंच के माध्यम से अलग-अलग प्रकरण अलग-अलग न्यायाधीशों के समक्ष आपसी सुलहनामा के लिए रखे गए l
इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह के न्यायालय में आरसीटी के अपराधिक 26 एवं चेक बाउंस का 1 वैवाहिक घरेलू हिंसा के 2 एवं सिविल संबंधी दीवानी मामला 1 रखा गया जिनमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने अपने अपने अभिभाषक के साथ न्यायालय में उपस्थित होकर बगैर किसी भय के आपसी समझौता किया इस दौरान उक्त न्यायालय में 30 प्रकरणों में आपसी समझौता करते हुए 90 लोग लाभान्वित हुए। तो वही लाभार्थियों की ओर से 15000 रुपए की अवार्ड राशि भी जमा कराई गई।
दांपत्य जीवन की शुरुआत घर के आंगन में पौधा लगाकर करने की बात कही...
वही घरेलू हिंसा के एक मामले में माननीय व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं दोनों ही और के उपस्थित अभिभाषकों ने पति पत्नी के बीच आपसी सुलहनामा कराया इस पर व्यवहार न्यायाधीश द्वारा अपने समक्ष ही दोनों को वरमाला पहनाकर पौधा भेंट करते हुए नए दांपत्य जीवन की शुरुआत घर के आंगन में पौधा लगाकर करने की बात कही।
इसी प्रकार व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा के न्यायालय में आरटीसी अपराधिक 11 प्रकरण, चेक बाउंस के 2 प्रकरण, वैवाहिक संबंधित 3 प्रकरण एवं सिविल संबंधी दीवानी 1 प्रकरण सहित आपसी समझौते पर कुल 23 प्रकरणों का निराकरण कराया गया। इस दौरान 1 लाख 69 हजार 230 रुपए का राजस्व भी प्राप्त किया गया। इस दौरान दोनों ही बैंच में निराकृत प्रकरणों के पक्षकारों को वन विभाग के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए पौधे भेंट किए गए।
इस दौरान आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अनुभाग के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाओं ने भी अपनी प्रकरण आपसी समझौते पर निराकरण के लिए रखे थे जिनमें से विभिन्न बैंक शाखाओं के 27 प्रकरणों में 45 लाख 91 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ तो वही 36 लोग लाभान्वित हुए। इसी प्रकार नगर परिषद भितरवार द्वारा भी जलकर संपत्ति कर सहित अन्य करों में 2 लाख 88 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त करते हुए 131 लोगों को अधिभार में मिली छूट का लाभ प्रदाय किया गया।
इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 207 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 5 लाख 48 हजार 996 रुपए का राजस्व वसूलते हुए 306 लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजपाल सिंह सिकरवार के अलावा न्यायालय स्टाफ शैलेंद्र झा, प्रदीप साहू, जितेंद्र शर्मा, अर्पित यादव, शैलेंद्र राजपूत, कृष्णा मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, सुनील ओझा, सीमा यादव सहित सभी अभिभाषकों की भी सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments