बनने जा रहा है 4 लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे…
ग्वालियर वालों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं !
सिर्फ 4 घंटे में आप दिल्ली से ग्वालियर पहुंच जाएंगे। जिसका ऐलान मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। गडकरी ने कहा कि इसके निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है। एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रीज बनाई जाएंगी ताकि राज्य के विकास को और गति मिल सके। ग्रीन एक्सप्रेस-वे इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे और कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 95 किलोमीटर लंबे आगरा-ग्वालियर फोरलेन की 200 करोड़ खर्च करके मरम्मत का भी काम कराया जाएगा।
520 करोड़ से बनगॉय खास से ओरछा तिगैला तक 18 किमी फोरलेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा। ये काम इसी साल शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूपी के झांसी, ललितपुर, छतरपुर, सागर और खजुराहो से कनेक्टिविटी और भी आसान हो जाएगी। परिवहन मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए डीपीआर लगभग तैयार है। इसको लेकर अब बहुत ही जल्द नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच एक हाई लेवल बैठक होने वाली है। यह एक्सप्रेसवे दोनों राज्यों को मिलाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
0 Comments