G.News 24 : पार्षद बोला हमारी सरकार बनने दे, फिर सबक सिखाऊंगा

कांग्रेस पार्षद ने डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया...

पार्षद बोला हमारी सरकार बनने दे, फिर सबक सिखाऊंगा

ग्वालियर l शनिवार को महाशिवरात्रि पर किला गेट चौराहा के पास वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी का ट्रैफिक पुलिसकर्मी से विवाद हुआ। इस घटना का VIDEO भी वायरल हुआ है। किलागेट चौराहा पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अफसरों के आदेश अनुसार शकील मंसूरी के परिचित मुरैना नगर निगम के सभापति की गाड़ी को बेरिकेड्स पर रोका था। गाड़ी में सभापति के रिश्तेदार कोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये थे। भारी भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पुलिसकर्मी ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का निवेदन किया था। इस बीच कांग्रेस पार्षद ने गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर की खूब बहस की, बातचीत के दौरान पुलिस जवान का हाथ भी पकड़ा। फिर बहस के बाद गाड़ी साइड पार्किंग में खड़ी कराई गई।

VIDEO में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पार्षद को कहता नजर आ रहा है कि हम आपके लिए ही यहां खड़े हैं। अभी अफसरों का आदेश है कि इस रास्ते पर बड़े वाहनों को प्रवेश न दिया जाए। आगे ट्रैफिक जाम हो रहा है। अब यह VIDEO काफी चर्चित हो रहा है। किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।सोशल मीडिया पर एक VIDEO में पुलिसकर्मी को कांग्रेस पार्षद कहता नजर आ रहा है कि हमारी सरकार बनने दे, फिर सबक सिखाऊंगा। इसके बाद काफी देर तक बहस चलती है। यह बहस नो व्हीकल जोन में जाने के लिए की जा रही थी।

कांग्रेस पार्षद ने कुछ इस अंदाज में दी चेतावनी

कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी विवाद के बाद गए और फिर स्कूटी पर सवार होकर लौटने के दौरान पुलिस जवान से बोले कि ‘इतने भाव मत खाओ, आज हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार बनेगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा’। वहीं इस बहस के बीच पार्षद समर्थक ने पुलिसकर्मियों को गालियां भी दी।

ट्रैफिक जवान का कहना

ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान साहब सिंह ने कहा कि गाड़ी साइड में पार्क करने के लिए कहा तो नेताजी ने विवाद किया। ड्यूटी पर ऐसे मामले हर रोज देखने मिलते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments