चल रहे विकास कार्य से ग्वालियर बदल रहा है : कलेक्टर...
सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन कराना और विकास को तेजी से आगे बढाना ही उनकी प्राथमिकता है : डीएम
ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अपना पदभार संभालने के बीस दिन बाद पत्रकारों से पहली बार चर्चा करते हुये कहा कि राज्य सरकार के जो निर्देश हैं उसका क्रियान्वयन कराना और विकास को तेजी से आगे बढाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास की जो योजनाएं पाइप लाइन में हैं उनका वह तेजी से क्रियान्यन कराकर विकास कार्यो को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि महानगर में जो योजनाएं चल रहीं हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि वास्तव में ग्वालियर बदल रहा है।
नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं कुछ विशेष नहीं हैं और वह अभी महानगर को समझ रहे हैं वहीं उन्होंने जब पदभार संम्हाला उसके बाद से वह विभिन्न कार्यो और आईएएस की बैठक के कारण पत्रकारों से रूबरू नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि रूबरू होकर अब वह जहां सभी के सुझावों पर विचार करेंगे वहीं उनका प्रयास है कि वह यातायात के संबंध में योजना तैयार कर अमल करायें जिससे महानगर में सुचारू रूप से यातायात रूप से संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभी से तालमेल कर कार्य को संचालित कराया जाये।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से पदभार संभालने के बाद से क्या अच्छाई और क्या नकारात्मक दिखाई दिया के जबाब में कहा कि ग्वालियर बदल रहा है इसके लिये सभी का उचित तालमेल और सहयोग होना चाहिये। नकारात्मक के बारे में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों का उचित सहयोग उन्हें नहीं दिखा। अमृत योजना के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और नगर निगम कमिश्रर किशोर कान्याल ने कहा कि अमृत योजना फेस वन को पूर्णत: बंद किया जा रहा है वहीं अब अमृत दो योजना का काम अब शुरू किया जायेगा। अब सारे काम अमृत दो में किये जायेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि चंबल से ग्वालियर तक पानी लाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है उसके जल्द ही टेंडर होंगे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि वह लाउडस्पीकर जोर से बजाने की शिकायतें मिलने के बाद से डीएसबी की रिपोर्ट मिलते ही आदेश जारी कर देंगे। इसके बाद से बच्चों को लाउडस्पीकर की आवाज से मुक्ति मिलेगी। अवैध रेत उत्खनन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां सिंध नदी से पनडुब्बी लगाकर अवैध रेत का खनन किया जा रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कार्रवाई भी की गई है।
0 Comments