G.News 24 : युवाओं में नशे के शुरुआत शौक-शॊक में होती हैं : विवेक शर्मा

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम…

युवाओं में नशे के शुरुआत शौक-शौक में होती हैं : विवेक शर्मा

ग्वालियर। खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा आवश्यकता के आधार पर संगठन के द्वारा संचार युवा मंडल के सहयोग से नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ज्योति मॉडल विद्यालय पिछोर रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा "नशामुक्त समाज का निर्माण" हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओपी डबरा विवेक कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत के सदस्य नेहा मुकेश परिहार, जन अभियान परिषद ब्लॉक डबरा के समन्वयक सोहन सिंह भदोरिया, रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम के द्वारा मां सरस्वती के चित्र एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण युवा मंडल के धीरेंद्र शर्मा के द्वारा युवा मंडल के द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये समाजसेवी हरिओम गौतम ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप हैं, नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक तीनों तरह से खत्म करता है। उन्होंने युवाओं में अमरबेल की तरह बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिन्ता जाहिर की। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना हम सभी का दायित्व है। नशा समाज को खोखला कर रहा हैं । मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुये एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में जन चेतना लाना हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी को यहाँ से यह शपथ लेकर जानी चाहिए कि हम ना नशा करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे । उन्होंने कहा कि नशे की लत युवाओं में शॊक में लगती है ऒर यही लत आगे चलकर उनका भविष्य चॊपट‌ कर देती है।

युवा मण्डल द्वारा इस अवसर पर नशामुक्त समाज हेतु युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अमित गॉड, द्वितीय पुरस्कार कृष्णा बघेल एवं तृतीय पुरस्कार संदीप कुशवाहा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी मुकेश परिहार द्वारा उपस्थित लोगों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद कालीचरण शर्मा, जसवंत कुशवाहा, विद्यालय के संचालक आशीष शर्मा, महेन्द्र मिश्रा, पूर्व पार्षद अमोल सिंह कुशवाह, बल्ली दुबे, श्रीधर स्वामी, अरविंद चौधरी, शिरोमणि कुशवाहा, वीरेंद्र राणा, अरविंद घुरैया, अनिल मिलन, कृष्णा दुबे, विशाल कुमार, भारत बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा के द्वारा किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments