G.News 24 : टूर पैकेज व कंपनी मेंबरशिप के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्दाऱ

मेंबरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाले आये  पुलिस के हाथ...

टूर पैकेज व कंपनी मेंबरशिप के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्दाऱ


ग्वालियर। पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्राईम ब्रांच के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार तीन आरोपियों को आईपीएस कॉलेज के पास, शिवपुरी लिंक रोड़ पर देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डौतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्वितीय षियाज के.एम.के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी अमर सिंह सिकरवार द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर के बताये स्थान आईपीएस कॉलेज के पास, शिवपुरी लिंक रोड़ पर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर ग्रे रंग की स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी जिसमें दो पुरूष और एक महिला सवार थे। उक्त कार के करीब जाने पर कार में सवार लोगों ने कार सहित भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कार में सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों पुरूषों व महिला ने स्वंय को मुंबई (महाराष्ट्र) का निवासी होना बताया। 

पकड़े गये लोगों से प्रकरणों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 लाख रूपये नगद, 02 पीओएस मशीन, 02 कंपनी के पेमेंट रिसीव कट्टे, 03 कंपनी के स्टेंडी बैनर, 190 स्केच कार्ड, 70 मेंबरशिप एप्लीकेशन फार्म, 13 कंपनी के गेस्ट रजिस्टेªशन फार्म, एक कंपनी स्टाम्प सील, 03 मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये, जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। उक्त आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा थाना क्राईम ब्रांच के धारा 420 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से उसके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 30.01.2023 को फरियादी द्वारा थाना क्राईम ब्रांच में एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि पड़ाव चौराहे स्थित होटल शेल्टर में ‘‘रोमिंग क्रेविंग प्रायवेट लिमिटेड’’ नामक टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 02.01.2023 को एक सेमीनार आयोजित किया गया था। जिसमें कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा तीन वर्ष की मेंबरशिप लेने के लिये 60 हजार रूपये की राशि का भुगतान कराया गया। कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा मेंबरशिप में जिम फिटनेस पैकेज एवं टूर पैकेज दिये जाने का वादा किया गया था। फरियादी द्वारा कुछ दिनों के बाद जब कंपनी के नंबरों पर टूर पेकैज बुक कराने के लिये कॉल किया गया तो कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा दिये गये सभी नंबर बंद आये साथ ही कंपनी को मेल करने पर भी कोई जबाव न मिलने पर फरियादी को स्वंय के साथ ठगी होने का संशय हुआ। 

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना क्राईम ब्रांच में आठ आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 12/23 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान क्राईम ब्रांच की एक टीम को मुंम्बई स्थित कंपनी के पते पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ वहां इस कंपनी का कोई ऑफिस मौजूद नही है। प्रकरण की विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपियों द्वारा अन्य जिलों के लोगों को टूर पैकेज व मेंबरशिप देने के नाम ठगा गया है। तीन अन्य फरियादियों द्वारा भी उक्त कंपनी के द्वारा ठगी किये जाने की शिकायत भी क्राईम ब्रांच थाने में की गई है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments