पार्षदों के विरोध के बाद बैकफुट पर पहुंची भाजपा की विकास यात्रा !
बैनर में पार्षदों के चेहरो को छुपाते नजर आए नगर पालिका के कर्मचारी
डबरा l शहर के सामुदायिक भवन में आज हुए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की विकास यात्रा के आयोजन पर नगर पालिका डबरा द्वारा लगाए गए कांग्रेसी पार्षदों का विरोध सामने आया है नगर पालिका के 30 वार्डों में 10 वार्ड कांग्रेश के पास है जिनके फोटो नगर पालिका के द्वारा आयोजित किए जा रही विकास यात्रा के स्वागत सत्कार एवं आम आदमी पार्टी पार्षदों के फोटो होल्डिंग में लगा दिए जिसके बाद वार्ड क्रमांक 13 हरविंदर सिंह हीरा एवं वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद सुनीता महाराज सिंह राजोरिया ने खुला विरोध किया है। वही पर आम आदमी पार्टी की पार्षद भी भाजपा के विकास यात्रा का खुलकर विरोध करती देखी गई।
वहीं पर हम बता दें कि नगर पालिका परिषद डबरा में 10 पार्षद कांग्रेस के हैं जिनके फोटो भाजपा सरकार के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए हैं पार्षदों के विरोध के बाद नगरपालिका के कर्मचारियों ने लगाए गए बैनर में चेहरों को पोता गया पोते गए चेहरों में रानी अशोक कुमार वार्ड क्रमांक 1, हरविंदर सिंह हीरा वार्ड क्रमांक 13, प्रीति बाथम वार्ड क्रमांक 29 एवं सुनीता महाराज सिंह राजोरिया वार्ड क्रमांक 16 इन सभी पार्षदों द्वारा विकास यात्रा में लगाए गए फोटो को देखकर विरोध जताया है उनका कहना है कि हमें बैनर में फ़ोटो लगानें को लेकर किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई और हमारे गलत तरीके से फोटो बैनर में लगाए गए हैं, वही इन चारों पार्षदों ने कार्यवाही के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
0 Comments