हैल्पडेस्क को इंटरकॉम सिस्टम से जोड़ने के दिए निर्देश…
कलेक्टर श्री सिंह ने किया जिला चिकित्सालय मुरार का औचक निरीक्षण
ग्वालियर। जिला चिकित्सालय की हैल्प डेस्क को इंटरकॉम सिस्टम से जोड़ें, जिससे जरूरतमंद मरीजों को जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, हैल्पडेस्क व फायर सेफ्टी सिस्टम इत्यादि का जायजा लिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी सिस्टम के सभी अग्निशमन यंत्र हमेशा दुरूस्त रहें, इसकी लगातार व नियमित रूप से जाँच होती रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
साथ ही सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें मरीजों को बगैर रूकावट के मिलती रहें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम शुरू करने पर भी बल दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुरार अशोक चौहान व सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments