हर जगह मुंह चलाकर भाषण ही दे रहे हैं, धरातल पर कोई काम दिख नहीं रहा है !
भाजपा सरकार पुलिस, पैसा, प्रशासन और नाटक, नौटंकी के बल पर प्रदेश चला रही है : कमलनाथ
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि नाटक नौंटकी एवं मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता। मुख्यमंत्री केवल नाटक नौटंकी में लगे हैं और हर जगह मुंह चलाकर भाषण ही दे रहे हैं, धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार पुलिस, पैसा एवं प्रशासन के बल पर चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर प्रवास के दौरान उक्त विचार पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि आज से भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विकास यात्रा शुरू की है।
उन्होंने बताया कि वह 190 माह मुख्यमंत्री रहे, 215 माह से भाजपा की सरकार है। वह मुझसे साढे ग्यारह माह की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि मेरी सरकार के आने के बाद तो ढाई माह चुनावों की आचार संहिता में ही चले गये थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में प्रदेश का किस तरह से सत्यानाश किया है इसकी जनता स्वयं गबाह है। उन्होंने कहा कि सात माह बाद मध्यप्रदेश के मतदाता प्रदेश की तस्वीर देखकर अपना फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार फिर भाजपा की सरकार जाना तय है।
अब प्रदेश की जनता कांंग्रेस को सरकार मेें लाकर प्रदेश की तस्वीर संवारने का काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी से लेकर मजदूरों, किसानों के हालात खराब हैं। यहां व्यापम से लेकर कई घोटाले हुये है। इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बताया कि प्रदेश पर साढे तीन लाख करोड का ऋण है। इसे किसलिए लिया और ऋण का क्या किया इसका पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास में किसी भी प्रदेश सरकार ने इतना ऋण नहीं लिया। हां बडे ठेकेदारों को देकर उसका एडवांस में जरूर लिया गया है।
कमलाथ ने कहा कि 18 साल में छह बार इन्वेस्टर मीट हुई, लेकिन सौ में से 30 प्रतिशत ही निवेश मध्यप्रदेश में आया। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधि कैसे बढाये इस पर विचार करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में इन्डेक्स गतिविधि की दर घटी है। उन्होंने कहा कि नाटक नौटंकी और मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता । उन्होंने कहा कि आज से विकास यात्रा शुरू हुई है क्योंकि प्रदेश सरकार की उपलब्धियां हैं नहीं, केवल सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया है।
यदि विकास होता तो विकास यात्रा निकालने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा केवल नौटंकी है और प्रदेश की जनता यह सब समझ चुकी है। विकास यात्रा में केवल प्रशासन, पुलिस और पैसा दिख रहा है। आम जनता नहीं है और न ही विकास का पता। उन्होंने कहा कि मैने जब सरकार संम्हाली थी तो मेरा प्रयास था कि मध्यप्रदेश की पहचान बदलूंगा। मैने माफिया मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की। इतना ही नहीं 27 लाख किसानों के ऋण माफ किये। सौ युनिट बिजली फ्री दी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास था कि प्रशासन सिस्टम का सरलीकरण हो|
ग्वालियर चंबल संभाग में कौन सा युवा नेता का चेहरा होगा के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि युवा और अनुभवी चेहरा हो सकता है। वैसे कांग्रेस में युवाओं की कमी नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अब क्या स्थिति है के बारे में पूछे गये सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह तो सिंधिया जी से पूछो । हां, भाजपा में जाने से पहले वह मेरे अच्छे मित्र थे उनके पिताजी स्व. माधवराव सिंधिया जी भी मेरे पारिवारिक थे। भाजपा के नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को अतिथि कहते हैं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अतिथि कौन है यह जनता तय करेगी।
पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा लगातार शराबबंदी को लेकर पूछे प्रश्र के उत्तर में कहा कि उनसे अभी तक मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है जब उनसे मुझसे बात होगी तब कोई फैसला लेंगे। अडाणी के शेयरों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह मामला संसद में चल रहा है। पूर्व सीएम से यह पूछे जाने पर कि यदि आपने सरकार बना भी ली तो क्या फिर से भाजपा धन बल से विधायक तोड कर अपनी सरकार बनायेगी के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस बार तोडफोड की गुंजाइश नहीं रहेगी।
महिलाओं को कितने टिकट चुनावों में देगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जीतने वाली महिलाओं को सर्वे के बाद टिकट दिये जायेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रानिवास रावत, प्रदेश कोषाघ्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, सुरेश राजे आदि मौजूद थे।
मैं आज ग्वालियर में किसी भी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं मैं किसी भी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन के पक्ष में नहीं रहता हूं मैं यहां संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती में उन्हें नमन करने आया हूं। परंतु कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मुझे भी बल और शक्ति मिली - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
0 Comments