G.News 24 : अमृतसर में खालिस्तानी अमृतपाल समर्थक पुलिस से भिड़े !

साथी की रिहाई के लिए बंदूकें-तलवार लेकर थाना घेरा...

अमृतसर में खालिस्तानी अमृतपाल समर्थक पुलिस से भिड़े !

पंजाब l खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने बंदूक, तलवार और लाठियां लेकर अमृतसर में थाना घेर लिया है। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरीकेड लगाए तो वे उसे तोड़कर थाने के अंदर घुस गए। कुछ पुलिस वाले तलवारें, डंडे लगने से जख्मी भी हुए हैं। अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। 

इससे माहौल गर्मा गया। हंगामे की सूचना के बाद अमृतपाल भी अजनाला थाने में पहुंच गया है। यहां उसकी एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ मीटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान समर्थक थाने के बाहर ही डटे हुए हैं। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा राजनीतिक कारणों से FIR दर्ज की गई है। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अमृतपाल ने संबोधन करके संगत को शांत रहने के लिए कहा है। उसका कहना है कि अब यहीं अमृत संचार होगा और वहीर भी। बाहर से संगत और आ रही है। 

वहीं पंजाब सरकार को भी चेतावनी दे दी है कि अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे। अमृतपाल ने कहा कि पहले उनके एक साथी को फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अब उन पर एक व्यक्ति को मारने-पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया और तूफान को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे भी किसी के कहने पर मामला दर्ज हो जाता है। अमृतपाल ने कहा कि आज के बाद कई लोग उनके बारे में बोलेंगे। कहेंगे कि यह पंजाब के बच्चों का मरवाने आया है। आप विदेश भाग जाएगा। लेकिन वह स्पष्ट करना चाहता है कि आज भी जब पुलिस के साथ टकराव हुआ तो गाड़ी से उतर कर आगे खड़ा हुआ था। अगर मरने की बारी आई तो आगे आऊंगा। सिर देने से नहीं डरता।

Reactions

Post a Comment

0 Comments