बीते दिनों फैक्ट्री में नाबालिक श्रमिक का कट गया था हाथ...
वेदांत प्लास्टिक फैक्ट्री पर पहुंचे पुलिस एवं श्रम अधिकारी
मालनपुर l औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित वेदांत प्लास्टिक कंपनी में श्रम अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो वही पुलिस ने भी फैक्ट्री पहुंचकर प्रबंधन से पूछताछ की यहां बता दें कि बीते दिनों फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय नाबालिक श्रमिक पारस गुर्जर का हाथ कट गया थाl घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा शासकीय अस्पताल में उपचार करा कर उसे अपने हाल पर छोड़ दिया l
पीड़ित श्रमिक की मां उमा गुर्जर ने थाने पहुंचकर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध शिकायत की थी मामला सुर्खियों में आया तो श्रम महकमा जागा और आनन-फानन में बुधवार को स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय अधिकारी निरीक्षण करने फैक्टरी पहुंचे शिकायत पर पुलिस भी फैक्ट्री पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की फिलहाल पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है तो वही श्रम अधिकारी भी फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्यवाही करने के मूड में नहीं हैl अब देखना यह है कि श्रमिक को न्याय मिल पाएगा या ऐसे ही फैक्ट्री प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर श्रमिकों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे l
0 Comments