G.News 24 : जीवन की प्रथम पाठशाला में बच्चों को मिले हर सुविधा : श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण…

जीवन की प्रथम पाठशाला में बच्चों को मिले हर सुविधा : श्री तोमर

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुँचे आंगनबाड़ी केन्द्र । बच्चों के साथ बैठकर की चर्चा। बच्चों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये अपनी निधि से सहयोग देने की घोषणा की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर विकास यात्रा के तीसरे दिन वार्ड-1 के भ्रमण के दौरान पहुँचे आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल भवन और राशन की दुकान पर । सभी को आम लोगों की बेहतरी के लिये निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की दी हिदायत। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वार्ड-1 में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

केन्द्र में उपस्थित बच्चों के बीच बैठकर उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी। बच्चों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिये आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्श और गद्दे खरीदने के लिये अपनी निधि से राशि देने की घोषणा भी की । उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रभारी से कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में हर तरह की सुविधा बच्चों को मिले, इसके लिये जो भी सहायता की आवश्यकता है, उसकी पूर्ति की जायेगी। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बच्चों से भी चर्चा की और आंगनबाड़ी केन्द्र में मिल रहीं सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को शासन-प्रशासन की ओर से सहयोग करने के साथ-साथ समाज को भी आंगनबाड़ी केन्द्र से जोड़ा गया है। प्रदेश की हर आंगनबाड़ी किसी न किसी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी ने गोद ले रखी है। हम सबका यही उद्देश्य है कि हमारे नौनिहालों को मिले बेहतर से बेहतर सुविधा और जीवन की प्रथम पाठशाला में ही बच्चे बनें संस्कारवान ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments