G.News 24 : ऊर्जा मंत्री लक्ष्मण तलैया क्षेत्र और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ग्राम गुर्री से शुरू करेंगे विकास यात्रा

ग्वालियर जिले में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर और श्री कुशवाह शुरू करेंगे विकास यात्राएँ...

ऊर्जा मंत्री लक्ष्मण तलैया क्षेत्र और राज्य मंत्री ग्राम गुर्री से शुरू करेंगे विकास यात्रा

ग्वालियर l संत शिरोमणि रविदास जी को नमन करने के साथ ग्वालियर जिले में भी 5 फरवरी को विकास यात्राएँ शुरू होंगीं। ग्वालियर जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के मार्गदर्शन में विकास यात्राओं की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार निकलने जा रहीं विकास यात्राओं के रूट भी निर्धारित हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 5 फरवरी को लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में रविदास नगर स्थित संत रविदास जी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने के साथ दोपहर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर की विकास यात्रा शुरू करेंगे। 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह मुरार जनपद पंचायत के ग्राम गुर्री स्थित गेबूदास महाराज की तपस्थली भदावना धाम में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जयंती में शामिल होंगे और संत रविदास जी को नमन कर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसी तरह जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व, भितरवार व डबरा में भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संत रविदास जी की जयंती पर विकास यात्राएँ शुरू की जायेंगीं। 

ग्राम गुर्री में अजाक्स द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रात: 11 बजे कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। विकास यात्राओं के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण, जन समस्याओं का समाधान, वृक्षारोपण, स्वच्छता इत्यादि रचनात्मक कार्यक्रम, विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण, शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण, हितग्राहियों से संवाद इत्यादि कार्यक्रम होंगे। जिले के ग्रामीण जन बड़ी बेसब्री के साथ विकास यात्राओं का इंतजार कर रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments