फिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया एक अधिकारी होने के साथ साथ...
श्री अन्नोटिया एक जागरूक नागरिक होने का भी फर्ज निभाया
ग्वालियर l रविवार दोपहर लगभग 12 बजे झाँसी रोड तपोवन के सामने रेल की पटरियों के ऊपर लेटकर कुछ लड़के ओर लड़कियां फोटो ओर वीडियो बना रहे थे l तभी यहां से ट्रेफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया का निकलना हुआ।
उन्होंने इन युवाओं को उसी समय तत्काल अपनी जिप्सी से उतरकर रोका और उन्हें इस प्रकार से पटरी पर खतरनाक तरीके से लेटकर अपनी जान जोखिम मे डालकर फोटो / वीडियो से रोका और डाट लगते हुए वहां से भगाया l श्रीअन्नोटिया अपने सरकारी वाहन से स्टाफ के साथ आईटीएम कॉलेज की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें ये दृश्य दिखा l
उन्होंने शहर के युवाओं से अपील करते हुआ कहा कि मै सभी नव युवक लड़के /लड़कियों से निवेदन करता हूँ की इस तरीके से अपनी जान जोखिम मे डालकर फोटो/वीडियो ना बनाये।ओर बच्चों के अविभावकों से भी अनुरोध करता हूँ कि कृपया अपने बच्चों को ऐसे काम ना करने कि समझाइस दें।
साथ ही आमजन से भी अनुरोध करता हूँ कि इस तरह से कोई अपनी जान जोखिम मे डालकर गतिविधियां करते हुए कहीं दिखे तो कृपया उन्हे रोकने का प्रयास करें ओर पुलिस को भी 100 नंबर पर सूचित करें ,जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
0 Comments