G.News 24 : सीटी स्केन सेंटर पर चोरी वाले नकबजनों को चोरी की रकम के साथ किया गिरफ्तार

थाना पड़ाव पुलिस ने दो शातिर...

सीटी स्केन सेंटर पर चोरी वाले नकबजनों को चोरी की रकम के साथ किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 12/13.फरवरी  की दरमियानी रात में थाना पड़ाव क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मीबाई कॉलोनी में पिनार्क हेल्थ इमैजिंग सिटी स्केन सेंटर पर चोरी करने वाले शातिर नकबजन को महाराजपुरा रोड़ पर देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/यातायात) मोती-उर्-रहमान,भापुसे को थाना पड़ाव पुलिस बल की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त शातिर नकबजन को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी इंदरगंज संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक प्रशांत यादव द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान महाराजपुरा रोड़ पर भेजा गया। पुलिस द्वारा महाराजपुरा रोड़  पर की जा रही चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया, जिसे थाना पड़ाव पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके पर से ही धरदबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये नकबजन ने थाना पड़ाव क्षेत्र में अपने एक अन्य साथी के साथ लक्ष्मीबाई कॉलोनी में पिनार्क हेल्थ इमैजिंग सिटी स्केन सेंटर पर चोरी करना स्वीकार किया। 

नकबजन के पास से मिले काले बेग की तलाशी लेने पर उसमें 01 लाख 44 हजार 500 रूपये नगद व कटर मशीन रखी मिली। उक्त नकबजन से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसका एक साथी लक्ष्मणगढ़ पुल के पास उसका इंतजार कर रहा है उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त नकबजन के दूसरे साथी को लक्ष्मणगढ़ पुल के पास से धरदबोचा। लक्ष्मणगढ़ पुल के पास से पकड़ा गया आरोपी हेल्थ इमैजिंग सिटी स्केन सेंटर पर कार्य करता था और उसके द्वारा अपने उक्त साथी के साथ मिलकर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया। पकड़े गये साथी की तलाशी लेने पर उसके पास से 34 हजार 800 रूपये नगद बरामद किये गये, पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिर नकबजनों से कुल 01 लाख 79 हजार 300 रूपये व कटर मशीन को बरामद कर विधिवत् जप्त किया जाकर दोनों नकबजनों को थाना पड़ाव के अपराध क्रमांक 72/2023 धारा 380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उनसे अन्य चोरी की घटनाओं व उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

ज्ञात हो कि फरियादी द्वारा थाना पड़ाव आकर रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 12/13.02.2023 की दरमियानी रात को थाना पड़ाव स्थित लक्ष्मीबाई कॉलोनी में पिनार्क हेल्थ इमैजिंग सिटी स्केन सेंटर पर गल्ले में रखे हुए कलेक्शन के 02 लाख 20 हजार रूपयों को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पड़ाव पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध अप0क्र0 72/23 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बरामद मशरूका - 01 लाख 79 हजार 300 रूपये व कटर मशीन। उक्त नकबजन को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पड़ाव निरी. प्रशांत यादव, उनि. मुकेश शर्मा, सउनि. देवेन्द्र सिंह तोमर, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रआर. राजीव, आर. रविन्द्र कंसाना, राजीव यादव, राहुल जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments