G.News 24 : अग्निवीरों अब पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी

उसके बाद होगा फिजिकल और मेडिकल टेस्ट...

अग्निवीरों अब पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अग्निवीर बनने के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। अभी तक की प्रक्रिया में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की ही लिखित परीक्षा होती थी। कुछ दिनों में नई प्रक्रिया के तहत अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सेना में पहली बार अग्निवीरों की भर्ती पिछले साल हुई थी। इसकी प्रक्रिया वही थी जो पहले सैनिक बनने के लिए होती थी। अब इसमें बदलाव किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सेना की भर्ती रैली में बहुत सारे युवा आते हैं और मेडिकल और फिजिकल टेस्ट के दौरान भारी भीड़ होती है। इसमें सेना को काफी संसाधन लगाने होते हैं। 

प्रक्रिया में बदलाव के बाद लिखित परीक्षा यानी कॉमन प्रवेश परीक्षा पास करने वालों का ही फिर शारीरिक और मेडिकल टेस्ट होगा और तब मेरिट के हिसाब से उनका अग्निवीर बनने के लिए चयन होगा।लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसके लिए निधार्रित सेंटर में जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा 60 मिनट की होगी। जो इसमें पास होगा, उनकी भी मैरिट लिस्ट बनेगी। उस हिसाब से ही युवाओं को फिर आगे भर्ती रैली में फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम का तीसरा चरण होगा मेडिकल टेस्ट का। आने वाले समय में सेना में अग्निवीर की सभी भर्ती इसी प्रक्रिया के तहत होंगी। पिछले साल सेना के लिए 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की गई, जिनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है। 

चार साल बाद इनमें से अधिकतम 10 हजार अग्निवीरों को स्थायी होने का मौका मिलेगा। इस साल फिर 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी। अगले साल 45 हजार और उसके अगले साल यानी 2025 में 50 हजार अग्निवीरों की सेना में भर्ती की जाएगी।भारतीय नौसेना में भी अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया इस बार पिछले साल के मुकाबले थोड़ी अलग है। नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए जो युवा आवेदन करने वाले हैं, उनके दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें पहली स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा। इंडियन नेवल एंट्रेस टेस्ट के जरिए पहले स्टेज में उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट ऑनलाइन होगा और देशभर में जो अलग-अलग सेंटर होंगे, वहां जाकर युवाओं को यह ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments