दिग्विजय सिंह की मांग है कि वीवीपेट स्लिप 7 सेकंड दिखाकर डब्बे में गिराने के बजाय मतदाता के हाथ में दे दें...
वीवीपेट की पर्ची को मतपेटी में डालकर गिनती की व्यवस्था करें : दिग्विजय सिंह
भोपाल। दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा धांधली करती हैं। ईवीएम हैक की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। केंद्रीय चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि वीवीपेट स्लिप 7 सेकंड दिखाकर डब्बे में गिराने के बजाय मतदाता के हाथ में दे दें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि यदि ईवीएम से चुनाव कराना है तो वोटिंग के दौरान निकलने वाली वीवीपेट पर्ची को अलग से मतपेटी में डालने और गिनती की व्यवस्था करें।
ताकि चुनाव में पारदर्शिता रहें। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर राजनीति करने वाले ईवीएम पर ही सवाल उठाएंगे।पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रवि वार को एक के बाद एक ट्वीट किये। सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा धांधली करती हैं। ईवीएम हैक की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। केंद्रीय चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि वीवीपेट स्लिप 7 सेकंड दिखाकर डब्बे में गिराने के बजाय मतदाता के हाथ में दे दें और वह वीवीपेट स्लिम बिना चिकप की मतपेटी में डाल दें।
मतपेटी की वीवीपेट स्लिप की गिनती हो जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई भी मशीन जिसमें चिप लगी हो उसे हैक किया जा सकता हैं। इस विषय में कई प्रश्न केंद्रीय चुनाव आयोग से पूछे गए हैं, जिनका आज तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। देश के अधिकांश राजनीतिक दल ईवीएम से चुनाव कराए जाने पर भरोसा नहीं करते। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग बंद कमरों में बैठकर राजनीति करते है। ट्वीटर की राजनीति करते हैं। वो ईवीएम पर ही सवाल उठाएंगे। वह जनता के बीच जाते ही नहीं हैं।
0 Comments