G.News 24 : निरीक्षण करूंगी और देखूंगी की कितना काम हुआ है : महापौर

चार घंटे पैदल चलकर किया निरीक्षण…

निरीक्षण करूंगी और देखूंगी की कितना काम हुआ है : महापौर

  

ग्वालियर। महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज सोमवार को वार्ड 18 स्थित शताब्दीपुरम कॉलोनी में निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर ने चार घंटे पैदल चलकर सफाई,पेयजल, सीवर सड़क और पार्कों का निरीक्षण किया और सीधे जनता के घरों पर जाकर चर्चा की ,जो भी समस्या बताई गई उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा की सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा की में शुक्रवार को इन्ही स्थानों का निरीक्षण करूंगी और देखूंगी की कितना काम हुआ है। 

शताब्दीपुरम स्थित माधवराव सिंधिया चैराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए शताब्दीपुरम डिवाइडर पर गंदगी एवं झाडियां पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डिवाइडरो पर सूख रहे पौधों को सही करने के लिए डिवाइडर की मिट्टी ठीक करने व निरंतर पानी देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निवासी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सफाई की समस्या है एवं गाडी नहीं आती जिसकों लेकर महापौर डाॅ सिकरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेस टू शताब्दीपुरम में सड़क के दोनों ओर अभियान चलाकर मलवा उठाने के निर्देश दिए और क्षेत्र में निरंतर कचरा संग्रहण वाहन आए इसके लिए स्वच्छता अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान शताब्दीपुरम 60 फुटा रोड की पेंच रिपेयरिंग गंगा विहार से शताब्दीपुरम तक की रोड 7 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं आदर्श पुरम क्षेत्र में पार्क का निरीक्षण कर पार्क की सफाई कराने एवं पार्क में बनी आंगनवाड़ी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्र के नागरिक किशन सिंह जादौन ने बताया कि सीवर लाइन चौक है, जिसको सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, पूर्व पार्षद बलवीर सिंह तोमर, उपायुक्त ए पी एस भदौरिया, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री विद्युत राम बाबू दिनकर, पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान, सीवर प्रभारी राजेश शर्मा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments