विदेश में बैठे आकाओं के आदेश पर चला रहे थे नेटवर्क…
NIA ने अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की बेंगलुरु शाखा ने अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपियों को बेंगलुरु और ठाणे से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये संदिग्ध विदेश में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर देश में आतंकी नेटवर्क चला रहे थे। आतंकी संगठनों की साजिश से संबंधित मामले में एनआईए ने शनिवार (11 फरवरी) को बेंगलुरु और रविवार (12 फरवरी) को ठाणे में तलाशी अभियान चलाया था। एनआईए के मुताबिक, भारत और विदेश से ये आतंकी संगठन अपना नेटवर्क चला रहे हैं।
आरोप है कि साजिश के तहत आतंकी संगठनों की ओर से युवाओं को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और उन्हें हिंसा और आतंकवाद के कामों शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान बेंगलुरु के मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के ठाणे के हमराज वर्शीद शेख के रूप में हुई है। एनआईए के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी मोहम्मद आरिफ और हमराज वर्शीद शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े विदेशी ऑनलाइन आकाओं के संपर्क में थे। उन्होंने अपनी आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान जाने की योजना विस्तार से बनाई थी।
AQIS (अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंटल) एक इस्लामी आतंकी संगठन है। यह आतंकी संगठन भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहता है। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए यह संगठन युवाओं को टारगेट करता है और उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए उकसाता है। बताया जाता है कि इसका उद्देश्य इन देशों की सत्ता को उखाड़ फेंकना और पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है।
0 Comments