G.News 24 : पंजाब के पुलिस अफसर पेशेवर रवैया अपनाएं : पंजाब DGP

कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें…

पंजाब के पुलिस अफसर पेशेवर रवैया  अपनाएं : पंजाब DGP

चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने अधिकारियों को पेशेवर रवैया अपनाने और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी तेज करने का भी निर्देश दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, डीजीपी ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की और पंजाब में सभी आठ रेंज के महानिरीक्षकों, उप महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।

इसके मुताबिक, विशेष डीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके, विशेष डीजीपी (सामुदायिक मामले और महिला मामले) गुरप्रीत कौर देव और एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल रहे। यादव ने पंजाब पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का दौरा करने और मानव संसाधन एवं उपकरणों की पड़ताल करने का भी आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों से नागरिक अनुकूल दृष्टिकोण अपनाते हुए जमीनी स्तर पर पेशेवर रवैया सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। डीजीपी ने यह भी कहा कि मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए जिलों में तैनात कुल बल का कम से कम 50 प्रतिशत थानों में तैनात किया जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments