मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 फरवरी को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे...
CM भिण्ड में विकास यात्रा का शुभारंभ और ग्वालियर के आरोग्यधाम की कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी को ग्वालियर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन प्रात: लगभग 11.50 बजे राजकीय विमान द्वारा यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर विमानतल से दोपहर लगभग 12 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान भिण्ड स्थित एमजेएस ग्राउण्ड मैदान में दोपहर लगभग 12.40 बजे कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। विकास यात्रा के पाँच रथों को मुख्यमंत्री श्री चौहान हरी झण्डी दिखायेंगे। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी करेंगे। भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना व श्योपुर जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भिण्ड में विकास यात्रा का शुभारंभ करने के बाद दोपहर लगभग 2.50 बजे वापस ग्वालियर पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर में आयोग्यधाम चिकित्सालय के स्थापना दिवस एवं नवनिर्मित कैथ लैब के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख प्रदीप खाण्डेकर करेंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को दोपहर लगभग 2.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शुरू होगा।
0 Comments