G.News 24 : बाल सुधारगृह से भागे 8 बाल अपचारी बच्चे

भागने वालों में भिण्ड, रतलाम और भोपाल के बच्चे शामिल, पुलिस जांच में जुटी…

बाल सुधारगृह से भागे 8 बाल अपचारी बच्चे

इन्दौर। गुरूवार को परदेशीपुरा में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से एक बार फिर 8 बच्चे फरार हो गये हैं। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से भागने की घटना को अंजाम दिया है।पहले उन्होंने चौकीदार से हाथापाई की इसके बाद चैनल गेट खोलकर फरार हो गये। प्रबंधन के शिकायत पर हीरानगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चों की तलाश जारी है। घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। बाल संप्रेषण गृह में 8 में से 4 किशोरों ने पहले चौकीदार और होमगार्ड के जवान को पकड़ा, दोनों सुरक्षा के लिए तैनात थे। 

इसके बाद अन्य 4 ने अग्निशमन यंत्र से गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद आठों भाग निकले। संप्रेषण गृह में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन किशोरों ने कैमरों का स्विच बंद कर दिया था। घटना की जानकारी बाद में स्टाफ ने हीरानगर पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार भागने वालों में रतलाम, इंदौर, भिंड, भोपाल के किशोर शामिल हैं। सभी अलग-अलग आपराधिक प्रकरण के कारण यहां रह रहे थे। पुलिस सभी को ढूंढ रही है। सभी के गृह जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। 

बता दें कि पिछले साल भी यहां से बाल अपचारी के भागने की घटना हो चुकी है। घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के विशेष गृह बालक की है. यहां गुरुवार की शाम को बाल गृह में रहने वाले बच्चों ने चौकीदार को घेर लिया और चैनल गेट खोलकर फरार हो गए. बाल गृह से फरार होने वाले बच्चे रतलाम, भिंड सहित एक इंदौर का रहने वाला है. हाल में एक जनवरी को हुई हत्या के मामले में उसे बाल गृह में रखा गया था. फिलहाल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर फरार बच्चों की तलाश शुरु कर दी है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments