गल्ला व्यापारी के साथ...
डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर। गल्ला व्यापारी को लूटने की साजिश रच रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने कटारे फार्म भिण्ड रोड से पकड़ा है। उनका एक साथी भाग गया। पुलिस को बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल, तीन कट्टे, जिन्दा 21 राउंड, एक कार सहित मिर्ची पॉउडर मिला है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए बदमाश भिण्ड के गल्ला व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे।
एसएसपी अमित सांघी को गत देर रात सूचना मिली थी कि कुछ संदेही बदमाश वारदात को अंजाम देने कटारे फार्म हाउस के पास रोड पर स्विफ्ट गाड़ी में इकट्ठे हुए हैं। इस पर एसएसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर पुलिस को दो टीम गठित कर आरोपियों को दबोचने के लिए रवाना किया। जैसे ही, पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की, तो रात का अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी के बाहर खड़ा एक बदमाश भाग निकला। वही पुलिस जवानों एक टीम ने चार बदमाशों को दबोच लिया।
पकड़े गए चारों बदमाश मछंड़ थाना रौन जिला भिण्ड के गल्ला व्यापारी के साथ लूट करने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए बदमाशों ने व्यापारी की पूर्व में ही रैकी भी कर ली थी। बदमाशों को इस बात की भी जानकारी थी कि व्यापारी अपनी साइन मोटर सायकिल से बड़ी रकम लेकर सुबह लगभग 11 बजे मछंड की तरफ अकेला आता है और उसकी मोटर के पीछे थैला तथा हेलमेट बंधा होता है। जिसको रास्ते में लूटने की यह लोग योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार एक बदमाश की तलाश की जा रही है।
एएसपी डॉक्टर रिकेश मीणा ने बताया कि बीते रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फार्म में एकत्रित हुए हैं। सूचना पर थाना प्रभारी गोला का मंदिर रामनरेश यादव को बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिए। जिस पर क्राइम ब्रांच और गोले का मंदिर थाना पुलिस की दो टीम बनाकर बदमाशों पकडऩे के लिए घेराबंदी की गई जहा शिफ्ट कार में बैठे 4 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया था। वही एक मौका पाकर बदमाश भाग निकला तलाशी लेने पर कपड़े के बदमाशों से पिस्टल, कट्टे, राउंड, कार सहित मिर्ची पाउडर मिला है।
उमेश उर्फ फोन्दा शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी विक्रांत कॉलेज के पास खुरैरी हाल दिमनी मुरैना और महेश पर पुरानी छावनी, जौरा, कंपू और बानमोर थाने में डकैती सहित अन्य मामले दर्ज हैं। कमल सिंह ओझा पुत्र सीताराम ओझा निवासी चौधरी मोहल्ला मिहोना भिण्ड और कमल पर मिहोना, महाराजपुर मण्डला तथा महाराजपुरा ग्वालियर में डकैती सहित अन्य मामले दर्ज हैं।शिवेन्द्र सोलंकी पुत्र गजराज सोलंकी निवासी दंदरौआ मंदिर के पास शताब्दीपुरम हाल भगुआपुरा जिला दतिया तथा शिवेन्द्र के खिलाफ
कोतवाली थाना जगदलपुर बस्तर में चोरी का मामला दर्ज है और उसके खिलाफ कहां-कहां मामले दर्ज हैं, इसका पता लगाने में पुलिस लगी हुई है।रजत तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी निवासी सांफर जिला औरैया उत्तर प्रदेश है और उसके खिलाफ कहां-कहां पर मामले दर्ज हैं। इसका पता लगाने में पुलिस टीम जुटी हुई है।भागने वाले बदमाश का नाम पकड़े गए बदमाशों ने राहुल घुरैया निवासी सकतपुरा ग्वालियर बताया है। पुलिस भागे बदमाश का पीछा करने में लगी हुई है।सारे बदमाशों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गई अन्य वारदात और उनके साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है पूछताछ करने पर कई और खुलासे हो सकते हैं।
0 Comments