G.News 24 : ग्वालियर मेला की अवधि 28 फरवरी तक करने के लिए दो-दो जगह सीएम व मंत्रियों को दिया ज्ञापन

रविवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण ने...

ग्वालियर मेला की अवधि 28  फरवरी तक करने के लिए दो-दो जगह सीएम व मंत्रियों को दिया ज्ञापन

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण ने आज रविवार को जयविलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं यूनिवर्सिटी सभागार में मप्र शासन के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन पत्र भेंट कर ग्वालियर मेला की अवधि 28  फरवरी तक बढाने एवं मेला परिसर में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को तत्काल उचित व पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की। तीनों वरिष्ठ नेताओं ने ज्ञापन के समस्त बिंदुओं पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए आश्वत किया कि ग्वालियर मेला को 28  फरवरी तक बढाकर इस समयावधि तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर टैक्स छूट जारी रखे जाने के लिए यथाशीघ्र आदेश जारी किए जाएंगे।

मेला व्यापारी संघ ने पिछले वर्ष की बची मेला अवधि के किराए को इस वर्ष समायोजित करने का भी आग्रह किया, जिसे वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार कर मेला प्राधिकरण को निर्देशित करने की बात कही। श्रीमंत सिंधिया, मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर मेला में अग्निकांड पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावित मेला व्यापारियों को तत्काल एवं पर्याप्त सहायता दिलाने का आश्वासन भी ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण को दिया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में वे मेला व्यापारियों के साथ खड़े हैं। 

 आज रविवार को केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया, मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह को ज्ञापन पत्र भेंट करने वालों में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, रुचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, गुड्डू वारसी, शाहिद खान, कल्ली पंडित, अनुज सिंह गुर्जर आदि शामिल थे। मेला व्यापारी संघ के इन पदाधिकारियों ने मुख्यमन्त्री महोदय को बताया कि श्रीमन्त सिंधिया ने ग्वालियर मेला की अवधि २८ फरवरी तक बढ़ाने एवं अग्निकांड पीड़ित मेला व्यापारियों को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए मुख्यमन्त्री को अनुशंसा की थी। मेला व्यापारी संघ इस अनुशंसा का तत्काल क्रियान्वित स्वरूप देखना चाहते हैं। 

ज्ञापन में ग्वालियर मेला में व्यावसायिक सेवाओं हेतु ०५ करोड़ रु. तथा अधोसंरचना हेतु ०५ करोड़ रु. के अनुदान हेतु प्रावधान वतर्मान बजट में करने के लिए भी मांग की गई। मेला व्यापारी संघ का कहना था कि पूरे जनवरी माह में पड़ी जबरदस्त सर्दी व कोहरे के कारण कोई खास कारोबार नहीं हुआ है और यदि मेला की अवधि २८ फरवरी तक नहीं बढाई गई तो मेला व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ज्ञापन भेंट करने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेन्द्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, अनिल पुनियानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, उमेश उप्पल संयोजक, सुरेश हिरयानी, हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, रामस्वरूप लल्ला शिवहरे, अरुण केन, राजेंद्र सिंह भदौरिया, सुरेंद्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, कमलसिंह, ललित अग्रवाल, संतोष उपाध्याय आदि सहित बड़ी संख्या में मेला व्यापारी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments