1000 पीएचडी, 85 हजार बीटेक व एक लाख एमबीए डिग्रीधारी अभ्यर्थी पटवारी के लिए कतार में !
पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 पदों के लिए करीब 12 लाख आवेदन
भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए करीब 12 लाख आवेदन हुए हैं। इसमें 6,755 पटवारी पदों के लिए उच्च डिग्रीधारियों की कतार लग गई है। पीएचडीधारी करीब एक हजार आवेदकों ने पटवारी बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं 85 हजार बीटेक, एमबीए वाले एक लाख ने आवेदन किया है।
इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले साढ़े पांच हजार और नौ लाख स्नातक पास अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा परीक्षा में शामिल होंगे। उपसमूह-4 सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलाग भर्ती और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी पद के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 15 मार्च से दो पाली में शुरू होगी।
यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण की परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पीएचडी डिग्रीधारी- एक हजार आवेदक
- बीटेक- 85 हजार आवेदक
- एमबीए- एक लाख आवेदक
- स्नातक- नौ लाख
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा- 5500
0 Comments