G.News 24 : 17 फरवरी को साडा क्षेत्र के गाँवों को विकास की सौगातें देंगे CM शिवराज

बैठक लेकर की कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा…

17 फरवरी को साडा क्षेत्र के गाँवों को विकास की सौगातें देंगे CM शिवराज

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे गाँवों को विकास की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आयेंगे। विकास यात्रा के दौरान ग्वालियर जिले के प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने अधिकारियों की बैठक ली। 

बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की सौगातें देने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। साथ ही आम जनता से संवाद भी करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में साडा क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की पुख्ता व्यवस्था करें। व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे आम नागरिक सुविधाजनक तरीके से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच सकें। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थायें जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments