संभागीय आईटीआई ग्वालियर में...
13 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन
ग्वालियर l 13 फरवरी 2023 (सोमवार) को शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन है l
1. Suzuki motors Gujarat, 2 J.B. Mangharam Gwalior, 3. Viraj Profile Pvt. Ltd. Tarapur District Palghar Maharatra, 4. Reliance Mart Gwalior, 5. Dabar Pvt. Ltd. Gwalior, 6. Ramakant Engineering Pithampur, Dhar, 7. Kach Motors Pithampur इत्यादि कंपनियां सम्मिलित हो रही है जिसमें दसवीं, 12वीं ,आईटीआई प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें 10,000 से लेकर 21000 CTC तक का वेतनमान निर्धारित है |
इच्छुक पात्र उम्मीदवार https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन कर नियत दिनांक पर प्रातः 10:00 बजे शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर, में उपस्थित हो कर सम्मिलित हो सकते है । मेला में आने वाली कम्पनियों की रिक्तियों की जानकारी लिंक https://rb.gy/o3tkj1 एवं https://rb.gy/lt5bkd पर उपलब्ध है |
ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रकोष्ठ शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर
0 Comments