स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत...
13 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से शिक्षा नगर स्कूल बनेगा स्मार्ट स्कूल
सांकेतिक तस्वीर |
ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा के तहत तानसेन रोड के पास शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय शिक्षा नगर को स्मार्ट स्कूल के रुप मे बनाने का जिम्मा ग्वालियर स्मार्ट सिटी उठा रहा है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस परियोजना में न केवल स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रुप मे विकसित किया जायेगा बल्कि यह स्कूल प्रदेश मे ग्रीन स्मार्ट स्कूल के रुप में भी अपनी पहचान स्थापित करेगा। 13 करोड 48 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे इस स्मार्ट स्कूल के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के साथ विधार्थियो के लिये बेहतर क्लास व्यवस्था सहीत स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस परियोजना का भूमि पूजन दिनांक 11 फरवरी 2023 को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रधुम्न सिंह तोमर जी के मुख्य आतिथ्य में दोपहर मे 3 बजे किया जाएगा। ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षा नगर स्कूल को ग्रीन स्मार्ट स्कूल के रुप में विकसित किया जायेगा।
परियोजना के तहत पुरानी स्कूल इमारत के स्थान पर ही नई अत्याधुनिक सुविधायुक्त ईमारत के रुप में विकसित किया जायेगा। इस परियोजना की पूर्ण करने की समयअवधि 12 महीने है। श्रीमती माथुर ने बताया कि इस स्कूल का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग काँन्सेप्ट के तहत किया जायेगा। ऊर्जा बचत, जल संरक्षण, प्राकृतिक प्रकाश जैसे ग्रीन घटक इसके निर्माण में अहम भूमिका निभाएँगे। इस स्कूल में विधार्थियो के लिये बेहतर स्मार्ट क्लास रुम के साथ ही यहाँ स्वच्छता के साथ-साथ आधुनिक औऱ बेहतर सुविधाओ को विकसित किया जायेगा।
0 Comments